₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Dhirendra Shastri: महाराष्ट्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार लगाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ कांग्रेस धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम होने का विरोध कर रही है तो वहीं शिवसेना इसके समर्थन में आ गई है. बता दें कि महाराष्ट्र से ही धीरेंद्र शास्त्री का चर्चा में आना शुरू हो गया था. तब इनको नागपुर में अपना दिव्य दरबार लगाना था. एक बार फिर महाराष्ट्र में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर बहस शुरू हो गई है.
दरअसल पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार मुंबई में दो दिन के लिए लगने वाला है. 18 और 19 मार्च को मुंबई के मीरा रोड पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगेगा. जिसके लेकर कांग्रेस ने पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से अपील की है कि बागेश्वर धाम के इस कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी जाए. वहीं बीजेपी बागेश्वर धाम के समर्थन में आ गई है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 18 मार्च को अपना दिव्य दरबार लगाएंगे, जबकि 19 मार्च को दिव्य दर्शन का कार्यक्रम होगा. इसे लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग की है कि बागेश्वर धाम के इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी जाए. कांग्रेस का कहना है कि “धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वाला बयान देकर लाखों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. महाराष्ट्र प्रगतिशील विचारों का राज्य है, जहां अंधविश्वास का कोई स्थान नहीं है.”
वहीं, एनसीपी (NCP) के विधायक अमोल मितकरी (Amol Milkari) ने कहा कि “हमने पहले भी मांग की थी कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर के खिलाफ कार्रवाई की जाए. क्योंकि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा के खिलाफ कानून होने के बाद भी उन्हें परमिशन मिलती है, तो हम उनका विरोध करते हैं.”
दूसरी तरफ उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे (Anand Dubey) का कहना है कि “अगर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो रहा है, तो हम खुशी जाहिर करते हैं. कई बार हमारे महापुरषों ने ज्ञान दिया है. इसी क्रम में कोई भी हमारे समाज को दिशा देने का काम करता है तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं.”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…