
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बादामी बाग कैंट का दौरा करने के बाद अब आज (16 मई) गुजरात के भुज एयरबेस का दौरा करेंगे. रक्षा मंत्री सिंह ने श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को अब बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार की परमाणु धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है.
Rajnath Singh ने पाक को दिया कड़ा संदेश
बता दें कि बादामी बाग कैंट में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के साथ अपनी पहली बातचीत में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं को एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है कि वे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा, “हमारी सेनाओं ने दुनिया को दिखा दिया है कि उनका निशाना सटीक है तथा गिनती का काम दुश्मनों पर छोड़ दिया गया है.”
Rajnath Singh ने कहा, “मैं दुनिया के सामने यह सवाल उठाता हूं: क्या परमाणु हथियार ऐसे गैर जिम्मेदार और दुष्ट देश के हाथों में सुरक्षित हैं? पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में लिया जाना चाहिए.”
हमें अपनी सेना पर गर्व है- Rajnath Singh
राजनाथ सिंह ने सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और दुश्मन को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा, “मैं आज यहां भारत के लोगों का संदेश लेकर आया हूं: ‘हमें अपनी सेना पर गर्व है’.”
आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दोहराया कि सीमा पार से कोई भी अनुचित कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, जो दोनों देशों के बीच बनी सहमति का आधार है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को दोहराया कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, और अगर बातचीत होगी, तो वह केवल आतंकवाद और पीओके पर होगी.
रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने घायल सैनिकों के साहस की सराहना की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.