दिल्ली में आज सुबह का नजारा
Delhi Air Pollution: बीते कई दिनों से बढ़ते प्रदूषण के कारण समूचा दिल्ली-एनसीआर मानो किसी गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है. आज बृहस्पतिवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र धुंध की चादर से ढंका नजर आया. बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों में जहां छुट्टियां कर दी गई है वहीं बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार कई दिनों से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. प्रदूषण से बेहाल दिल्ली-एनसीआर वालों को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
AQI 400 से नीचे आने का नहीं ले रहा नाम
दिल्ली की जहरीली हो चुकी हवा में अब लोगों का दम घुटने लगा है. आज सुबह आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432, आर. के. पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 44 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के द्वारका में AQI 459, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 414, पटपड़गंज में 424, अशोक विहार में 434, इंडिया गेट में 421 तो ओखला का AQI 433 दर्ज किया गया. बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा रहने लायक नहीं बची है. यशोदा नगर, किदवई नगर, केंद्रीय सचिवालय स्टेशन, तीन मूर्ति, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और इनके आस पास के इलाकों की वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद ही खराब हो चुकी है. वहीं दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स की खराब हालत के मद्देनजर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा लोधी रोड क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
आनंद विहार में AQI 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 है। pic.twitter.com/JF7hr8FyCp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, कुछ दिन पहले ही ली थी ट्रेनिंग
NCR में आज का AQI
दिल्ली के अलावा ग्रेटर नोएडा का AQI 455, नोएडा 397, गुरुग्राम का AQI आज सुबह 397 रहा. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. गाजियाबाद में AQI 370 दर्ज किया गया. दिल्ली सहित एनसीआर के सभी इलाकों में सुबह के समय आसमान में धुंध की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम रही. वहीं इन इलाकों में रहने वाले लोगों में गले और सांस से संबंधित दिक्कतें देखने को मिल रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.