
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को दिल्ली चुनाव प्रचार में एक मनोरंजक मोड़ लिया. दिल्ली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के मजनू का टीला में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में भगवंत मान ने गायक मीका सिंह के साथ मिलकर एक डुएट सॉन्ग (Duet Song) प्रस्तुत किया, जिसने सभा में मौजूद लोगों में जोश भर दिया. आप भी देखें वीडियो…
सभा में जोश का माहौल (Delhi Assembly Election)
यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुनर्दीप सिंह साहनी के प्रचार अभियान का हिस्सा था. पुनर्दीप सिंह साहनी चांदनी चौक सीट से भाजपा के सतीश जैन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. भगवंत मान और मीका सिंह की अप्रत्याशित प्रस्तुति ने रैली में भीड़ का उत्साह बढ़ाया. लोगों ने दोनों को जबरदस्त प्रोत्साहन दिया, जिससे सभा में उत्साह का माहौल बन गया.
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann along with Singer Mika Singh sing a song as they hold an election rally in Majnu Ka Tilla under Chandni Chowk Assembly Constituency.#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/MioZ3gZ8JT
— ANI (@ANI) February 1, 2025
भगवंत मान का हास्य और गायन करियर (Delhi Assembly Election)
आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले भगवंत मान एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता और गायक थे. उन्होंने पंजाबी कॉमेडी एल्बमों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई थी. 2011 में राजनीति में कदम रखने वाले भगवंत मान 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और जनवरी 2022 में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका शुरू की. इस तरह भगवंत मान ने एक बार फिर से अपनी शैली से दिल्ली चुनाव प्रचार में रंग भर दिया और अपने समर्थकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.