
फोटो: दिल्ली भाजपा के बड़े चेहरे
Delhi CM: दिल्ली में 20 फरवरी को होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल दिया गया है. पहले इसे गुरुवार की शाम 4:30 बजे रखा गया था, लेकिन अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. तारीख वही है, यानी 20 फरवरी, लेकिन समय में यह बदलाव शपथ ग्रहण की तैयारियों को प्रभावित कर रहा है.
शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में आयोजित होगा, इसे देखते हुए ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है.
19 फरवरी की रात से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. केवल वीवीआईपी गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से अधिक हाई सिक्योरिटी वाले नेताओं के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है.
शपथ ग्रहण में बॉलीवुड सितारे और उद्योगपति भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रंगारंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैलाश खेर का प्रदर्शन शामिल है. इसके अलावा बॉलीवुड के प्रमुख सितारे जैसे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, और कैलाश खेर भी समारोह में उपस्थित होंगे. मुंबई के उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी समारोह में शामिल होंगे. बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, और बाबा बागेश्वर जैसे धार्मिक गुरु भी आमंत्रित किए गए हैं.
इस शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 30,000 अतिथियों को न्योता दिया गया है, जिसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के दूसरे राज्यों से आए कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा. इसके अलावा, किसानों और लाडली बहनों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
भाजपा में CM फेस का निर्णय अभी बाकी
भले ही शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय हो गया हो, लेकिन भाजपा ने अब तक अपने मुख्यमंत्री का नाम नहीं घोषित किया है. भाजपा की विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी, जहां मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा. पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, और विजेंदर गुप्ता शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के 12 दिन बाद 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. भाजपा को उम्मीद थी कि 9 फरवरी तक मुख्यमंत्री की घोषणा हो जाएगी, लेकिन अब तक पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री नहीं चुना है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.