Bharat Express

Delhi Coaching Centre Students Deaths: अदालत ने किया SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया की याचिका का निपटारा

दिल्ली में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तीन छात्रों की मौत के मामले में कथित आरोपी SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया की ओर से दायर याचिका का निपटारा कर दिया.

The Rouse Avenue Court delhi

राजधानी दिल्ली स्थित राऊज एवेन्यू कोर्ट

Delhi Coaching Centre Students Deaths: दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के मामले में कथित आरोपी SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया की ओर से दायर याचिका का राऊज एवेन्यू कोर्ट ने निपटारा कर दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रख लिया गया है.

सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि राव कोचिंग की DVR, वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के पिंक बूथ का DVR और राव कोचिंग के सामने मौजूद चहल एकेडमी की CCTV फुटेज को संरक्षित रख लिया गया है. मनोज कथूरिया ने याचिका दायर कर सीसीटीवी फुटेज संरक्षित करने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी. मनोज कथूरिया ने अपनी याचिका में घटनास्थल के पास मौजूद CCTV फुटेज को संरक्षित करने की मांग की थी.

वहीं, SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया की गाड़ी को रिलीज़ किए जाने की मांग वाली अर्जी पर कोर्ट ने CBI को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय दे दिया है. मनोज कथूरिया पर आरोप है कि सड़क पर बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ था, इसी बीच यह गाड़ी तेज रफ्तार से गुजरी, इस गाड़ी के गुजरने से गेट का शीशा टूट गया और बेसमेंट में पानी भरना शुरू हो गया.

पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर मनोज कथूरिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने मनोज कथूरिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बाद में मनोज कथूरिया ने जमानत याचिका दायर किया, लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था, बाद में कथूरिया को सेंशन कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी.

कथूरिया के वकील ने कहा था कि आरोपी इस घटना को अंजाम देने का इरादा नही रखता था. उन्होंने कहा था की घटना के समय गाड़ी की स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा की थी. उन्होंने कहा था कि जल-जमाव वाले क्षेत्र में गाड़ी चलाना कठिन काम होता है. जल-जमाव को रोकने के लिए नगर निगम है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read