Bharat Express

दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 3 स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पांच गिरफ्तार, अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत की खबर से राजधानी में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद नगर निगम ने इलाके के कई कोचिंग सेंटरों की जांच की. वहीं, आज गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को अदालत में पेश किया गया.

Tis Hazari Court Delhi

तीस हजारी कोर्ट दिल्ली

Delhi Old Rajender Nagar News: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन सबको अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों में कोचिंग सेंटर के 4 सह-मालिकों समेत पांचों को तीस हजारी कोर्ट की मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था.

अदालत में मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को 12 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरने वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का चालक भी शामिल है.

आरोप है कि वाहन के वहां से गुजरने से पानी का स्तर बढ गया था और पानी तीन मंजिला इमारत के गेट को तोड़कर बेसमेंट में फैल गया था. वाहन चालक के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल का किसी की जान लेने का इरादा नहीं था. उन्होंने वाहन चालक को जमानत देने का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read