
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Delhi Assembly Election Counting: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है, और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के कई प्रमुख नेता पीछे चल रहे हैं, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर पाएगी, या फिर 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.
कांग्रेस, जो पिछले दो चुनावों में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी, इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी है. मतगणना को लेकर राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
बड़े चेहरों में कौन आगे-कौन पीछे
- ग्रेटर कैलाश से AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे
- करावल नगर से BJP के कपिल मिश्रा आगे
- कालका जी से AAP की आतिशी पीछे
- कालका जी से BJP के रमेश बिधुड़ी आगे
- शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन पीछे
- राजौरा गार्डन से मनजिंदर सिरसा आगे
- ओखला से अमानतुल्ला खान पीछे
- गोपाल राय आगे
- मालवीय नगर से सोमनाथ भारती पीछे
- पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी में 5 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था, और आज 19 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है. हर मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसमें दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं.
एग्जिट पोल्स ने दिया था बीजेपी को बढ़त का संकेत
चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में पहले ही संकेत दिया गया था कि इस बार दिल्ली में बीजेपी को बढ़त मिल सकती है. अगर रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो यह दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा बदलाव होगा.
उमर अब्दुल्ला का तंज
दिल्ली चुनाव के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए लिखा, “और लड़ो आपस में.” उनका यह बयान संभवतः विपक्षी दलों—आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के आपसी मतभेदों की ओर इशारा करता है.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
बीजेपी को बड़ी बढ़त, ओखला सीट पर भी आगे
अब तक आए रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र ओखला से भी बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं. अब सबकी नजरें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं, जिससे यह साफ होगा कि क्या दिल्ली में इतिहास बदलेगा या फिर आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.