
मुकेश राणा दिल्ली
दिल्ली के कमरुद्दीन नगर इलाके में आज यानी सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पुराने मकान की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में एक 8 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दमकल विभाग को सुबह करीब 7:15 बजे हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां और अन्य सरकारी टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.
मलबे से निकाले गए लोग
स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने मलबे में दबे दो लोगों को बाहर निकाला. दोनों को नजदीकी संजय गांधी अस्पताल भेजा गया.
मासूम की गई जान, एक की हालत गंभीर
अस्पताल में डॉक्टरों ने 8 वर्षीय बच्चे वंस को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल व्यक्ति साबिर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, जिस मकान की छत गिरी वह काफी पुराना और जर्जर हालत में था. कई बार इसकी मरम्मत की जरूरत बताई गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जर्जर इमारतों को लेकर समय पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह के खतरनाक मकानों की तुरंत जांच कर उन्हें खाली कराया जाए ताकि भविष्य में कोई और जान न जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.