संजय सिंह ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित.
AAP MP Sanjay Singh Press Conference: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद रहे आप सांसद संजय सिंह तिहाड़ से बाहर आने के बाद पहली बार प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला भाजपा ने किया है. संजय सिंह ने कहा कि कैसे कुचक्र रचकर साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया. जो सीएम 2 करोड़ लोगों के लिए काम कर रहा है. उसे जेल में डालने के लिए क्या-क्या किया गया.
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक आरोपी मांगूटा रेड्डी की पीएम मोदी के साथ तस्वीर है. मांगूटा रेड्डी ने 3 बयान दिए. उनके बेटे राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को जब मांगूटा रेड्डी से ईडी ने पहली बार पूछा कि क्या वह अरविंद केजरीवाल को जानते हैं, तो उन्होंने सच बताया और कहा कि वह अरविंद केजरीवाल से मिले थे लेकिन चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन के मामले में. लेकिन उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया और 5 महीने जेल में रखने के बाद उनके पिता ने अपना बयान बदल दिया.
10 फरवरी से 16 जुलाई तक राघव मगुंटा के सात बयान लिए गए. सात में से छह बयानों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन 16 जुलाई को सातवें बयान में उन्होंने अपना रुख बदल लिया और साजिश का हिस्सा बनकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे दिया. 5 महीने की प्रताड़ना के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े हो गए.
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh says, "The most shocking thing is that those six statements (of Raghav Magunta) and two statements of his father were removed and the ED told that we do not trust it. The 9 statements that were not against Arvind Kejriwal were… pic.twitter.com/VvOhv17rnY
— ANI (@ANI) April 5, 2024
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राघव मगुंटा के छह बयानों और उनके पिता के दो बयानों को हटा दिया गया और ईडी ने कहा कि हमें उस पर भरोसा नहीं है. जो 9 बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं थे, उन्हें ईडी ने हटा दिया. इन 9 बयानों में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं था लेकिन 5 महीने की जेल के बाद उन्हें मजबूरन अरविंद केजरीवाल का नाम लेना पड़ा. ईडी ने मगुंटा रेड्डी और राघव मगुंटा पर भी छापेमारी की. मगुंटा रेड्डी की पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर भी है. उन्होंने 16 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ बयान दिया और 18 जुलाई को उन्हें जमानत दे दी गई.
जिस आदमी को ईडी शराब घोटाले में शामिल बता रही है, उसका प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता है? वह टीडीपी से चुनाव लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहे हैं. बीजेपी और ईडी उन्हें घोटालेबाज कहते हैं और वह प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट मांग रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.