Bharat Express

ED ने BRS MLC के. कविता को किया कोर्ट में पेश, कल हैदराबाद से गिरफ्तार कर लाया गया था दिल्ली

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने आज के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जानकारी के अनुसार कोर्ट से ईडी ने कविता की रिमांड मांगी है.

Delhi Liquor Scam K. Kavitha

शराब घोटाला मामले में ईडी ने कविता को कोर्ट में किया पेश.

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने आज बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने उनको शराब घोटाला मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश होने से पहले कविता ने कहा कि वो अपनी लड़ाई कोर्ट के जरिए ही लड़ेंगी. इस बीच बीआरएस कार्यकर्ताओं ने के. कविता की ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ मल्काजगिरी में विरोध प्रदर्शन किया।

जानें क्या है कविता पर आरोप?

ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारियों की साउथ ग्रुप लाॅबी से जुड़ी हुई थीं. जानकारी के अनुसार साउथ के कुछ शराब कारोबारियों की इस नीति को अपने मनमाफिक करवाने में अहम भूमिका थी. ईडी की पूछताछ में आरोपी विजय नायर ने सबसे पहले के. कविता का नाम लिया था. विजय नायर को साउथ के शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मिली थी. ये रिश्वत शराब कारोबारियों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए दी थी. इसके बाद ईडी ने साउथ के कारोबारी और कविता के करीबी रामचंद्रन पिल्लई को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी. पिल्लई को इस मामले में ईडी पकड़ चुकी है.

कविता तक ऐसे पहुंची ईडी

फरवरी 2023 में सीबीआई ने इस मामले में कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को पकड़ा था. उससे मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने कारोबारी पिल्लई को भी पकड़ा था. पिल्लई ने पूछताछ में बताया कि कविता और आप पार्टी के बीच समझौता हुआ जिसके तहत 100 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ. इसी समझौते के जरिए कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को दिल्ली के शराब कारोबार में प्रवेश मिला. ईडी ने बताया कि पूछताछ में बुचीबाबू ने खुलासा किया कि विजय नायर और कविता की 19-20 मार्च 2021 को मुलाकात हुई थी.

ये भी पढ़ेंः कविता की गिरफ्तारी पर भाई केटीआर की ED अधिकारी से हुई बहस, पीएम मोदी को बताया खिलजी का उत्तराधिकारी, देखें Video

 

Also Read