Bharat Express

‘आप 2019 में अटके हैं…मैं 2047 के लिए लगा हूं….’ पीएम मोदी बोले- मैं हेडलाइन नहीं डेडलाइन पर काम करता हूं.

PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सवा लाख स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं. आज भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है.

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार 16 मार्च को दिल्ली में इंडिया टुडे काॅन्क्लेव 2024 में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने संबोधित किया. उन्होंने देश की प्रगति और विजन की बात करते हुए 2047 तक का रोडमैप देश के सामने रखा. पीएम ने कहा कि मैं हेडलाइन नहीं डेडलाइन पर काम करने वाला व्यक्ति हूं. उन्होंने कहा कि आप 2029 तक अटक गए हैं. मैं 2047 के लिए लगा हुआ हूं. आज भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है.

पीएम ने कहा कि आज देश में सवा लाख स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं. भारत के स्टार्टअप क्रांति की असल पहचान ये है कि ये भारत के 600 जिलों में हैं. पीएम ने कहा कि देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहने वाले नौजवान इसकी अगुवाई कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी है. पीएम ने आगे कहा कि मुद्रा योजना एक गेमचेंजर योजना है. बैंकों से लोन के लिए युवाओं को गारंटी लेनी पड़ती थी. मुद्रा योजना के तहत उनको भी लोन मिला जिनके पास कुछ नहीं था. पीएम ने कहा कि 8 करोड़ मुद्रा लाभार्थी हैं जिन्होंने पहली बार अपना व्यवसाय शुरू किया.

गांव‘-गांव में आरोग्य सेंटर

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप में से कई लोग नमो ड्रोन दीदी के बारे में नहीं जानते होंगे. हमने गांव की महिलाओं को 1 हजार ड्रोन दिए हैं. जिन महिलाओं ने अब तक साइकिल नहीं चलाई होगी अब वे ड्रोन चलाती हैं. पीएम ने का कि हमारी सरकार ने गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाए. ये हमारा काम लगातार चल रहा है. यहां सामान्य टेस्ट के अलावा डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए शुरुआती टेस्ट भी होते हैं. हमने इनको बड़े अस्पतालों से जोड़ा.

ये भी पढ़ेंः ‘लंबे समय तक चुनाव खिंचेगा तो मुकाबला करना मुश्किल’, जानें इलेक्शन की तारीखों के ऐलान पर ऐसा क्यों बोलीं मायावती

हमारी सरकार के निर्णयों पर रिसर्च स्टडी हो सकती है

इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि हमारी सरकार पर कोई स्काॅलर्स रिसर्च स्टडी कर सकता है. पहले 2 लाख इनकम पर टैक्स लगता था, अब 7 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं है. हमनें ये कदम उठाकर लोगों के ढाई लाख करोड़ रुपए बचाए हैं. इसके अलावा रेलवे की टिकट पर छूट देकर हमनें जनता की गाढ़ी कमाई के साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए बचाए हैं.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव-2024 का बजा बिगुल… यूपी में सात चरण में होगा चुनाव, देखें पूरी डिटेल

Bharat Express Live

Also Read