Bharat Express DD Free Dish

Delhi NCR Weather: दिल्ली में टेंपरेचर 40°C पार, गर्मी से लोग बेहाल, मौसम विभाग का अलर्ट— इस दिन होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में 44 डिग्री तापमान के साथ प्रचंड गर्मी लोगों का पसीना बहा रही है. लोग बार-बार ठंडा पानी पी रहे हैं और छांव खोज रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

Weather

दिल्ली-एनसीआर में अभी और बढ़ेगा तापमान.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Delhi Noida Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. आज का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इंडिया गेट से मिलीं तस्वीरें गर्मी की तपिश को दर्शाती हैं, जहां लोग छांव और पानी की तलाश में परेशान नजर आ रहे हैं.

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जून से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. इस दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

 

अभी तक, दिल्ली में गर्मी और उमस ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है.

स्कूल, ऑफिस और बाजारों में लोग गर्मी से बचने के लिए छांव और पंखे का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि हो सकती है, लेकिन 12 जून के बाद बारिश के चलते स्थिति सुधरने की उम्मीद है.

US weather agency

यह भी पढ़िए: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read