
दिल्ली-एनसीआर में अभी और बढ़ेगा तापमान.

Delhi Noida Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. आज का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इंडिया गेट से मिलीं तस्वीरें गर्मी की तपिश को दर्शाती हैं, जहां लोग छांव और पानी की तलाश में परेशान नजर आ रहे हैं.
हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जून से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. इस दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
#WATCH | Delhi is witnessing heatwave conditions with the maximum temperature likely to touch 44 degrees today
Visuals from India Gate pic.twitter.com/8pNCuhahRa
— ANI (@ANI) June 10, 2025
अभी तक, दिल्ली में गर्मी और उमस ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है.
स्कूल, ऑफिस और बाजारों में लोग गर्मी से बचने के लिए छांव और पंखे का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि हो सकती है, लेकिन 12 जून के बाद बारिश के चलते स्थिति सुधरने की उम्मीद है.
यह भी पढ़िए: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.