Bharat Express

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में भी बिररजॉय का असर देखने को मिल रहा है। बिपर्जय के असर से शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली

Delhi weather:  दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बिपरजॉय तूफान के बाद एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शाम को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना

दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 17 से 23 जून तक के मौसम की जानकारी दी है. विभाग ने 17 से 19 जून के बीच हल्की बारिश की अनुमान जताया है. वहीं 20 से 23 जून तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान की बात करें तो इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है.

कई इलाकों में हुई बारिश

दिल्ली के कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, पालम, आईटीओ और मोती बाग सहित कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को बूंदाबांदी हुई. हालांकि इसके बाद भी राजधानी में उमस भरी गर्मी महसूस की गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश या गरज के साथ तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री ने चक्रवात बिपरजॉय प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण: अस्पताल में पीड़ितों का जाना हाल, सेवाओं को बहाल करने में जुटा प्रशासन

कब से चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. एक बार फिर तेज धूप निकलने का सिलसिला शुरू होगा व तापमान भी दोबारा बढ़ने लगेगा. हालांकि लू चलने की संभावना अगले सप्ताह भी नहीं के बराबर होगी.

मौसम विभाग ने बताया तेज हवा के साथ बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार तक आंशिक रुप से बादल छाए रहने के साथ बारिश व गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को 80 प्रतिशत से ज्यादा नमी थी. उसके बाद दिन में काफी तेज धूप हुई. वहीं अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के बावजूद गर्मी का अहसास हुआ. दिन में उमस के कारण घरों से बाहर निकले लोग पसीने से तर बतर दिखाई दिए. घरों में मौजूद लोगों का एसी, कूलर के आगे बैठे रहे पंखे के सहारे घर में मौजूद लोगों का तो बुरा हाल रहा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read