
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री हो चुकी है लेकिन लोगों को अभी भी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्लीवालों के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है और साथ ही राजधानी में तूफान और बारिश को लेकर अपडेट दिया है.
IMD की ओर से जारी किए गए नए अपडेट में बताया गया है कि दिल्ली में 6 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक दिल्ली NCR में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज (6 जुलाई) को बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
तेज आंधी और बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने रविवार (6 जुलाई) दोपहर के समय आंधी और बारिश होने की चेतावनी दी है. इसके अलावा रात को भी हल्की बारिश और आंधी से मौसम अच्छा रहेगा.
बता दें कि IMD ने पूरे दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश हो सकती है. वहीं गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा 8 जुलाई को भी आँधी और बारिश की आशंका जताई गई है. दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
साथ ही 9 से 11 जुलाई को भी आंधी के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. इस दौरना तापमान 22 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में उछाल, चांदी रही स्थिर, जानिए अपने शहर के ताजा रेट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.