
दिल्ली की द्वारका कोर्ट में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक कोर्ट के प्रशासनिक विभाग को सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. खबर मिलते ही पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है.
वहीं मेल की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और ऐहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया. बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.