MP News
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. शविवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “भाजपा मध्य प्रदेश में नूंह की तरह ही दंगा कराना चाहती है. भोपाल में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, “मुझे जानकारी मिल रही है कि भाजपा दंगे भड़काने की योजना बना रही है, जैसा कि उन्होंने हरियाणा के नूंह में कराया था।.ऐसा लगता है कि ऐसे दंगों को भड़काने के लिए एक सोची-समझी रणनीति बनाई गई है.
भाजपा ने किया पलटवार
बता दें कि दिग्विजय के बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेता कमल पटेल ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि दोनों नेता सठिया गए हैं. बस अब इनकी राजनीति का अंत होने वाला है और पीएम मोदी का संकल्प पूरा होगा. इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश से होने वाली है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर कमल पटेल ने जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें: क्या MP के मुख्यमंत्री बनेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? ‘महाराज’ ने दिया बड़ा बयान
“बहुमत से बनाएंगे सरकार”
दिग्विजय सिंह ने बताया कि 2018 में विवेक तन्खा ने कांग्रेस के समर्थन में हजारों वकीलों को एकजुट किया, जिससे अंततः हमारी सरकार बनी. एक बार फिर वकील हमारे साथ खड़े हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार भी हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और कोई भी पीछे नहीं रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम ने कहा था कि मध्य प्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि इसमें कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं. हालांकि, दंगा और अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.