
Bakrid 2025: बकरीद के मौके पर लोनी में इस बार कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला. स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने बकरी की पारंपरिक कुर्बानी की जगह केक के रूप में सांकेतिक कुर्बानी देकर त्योहार मनाया. यह आयोजन लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अपील पर किया गया.
केक से बकरी की प्रतीकात्मक कुर्बानी
डाबर तालाब, नसबंदी कॉलोनी और आसपास के इलाकों में मुस्लिम समुदाय ने केक काटकर ईद का जश्न मनाया. इस पहल को लोगों ने पर्यावरण के अनुकूल यानी ईको-फ्रेंडली ईद के तौर पर मनाया.
विधायक ने बताया ऐतिहासिक कदम
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की. उन्होंने कहा, “लोनी के मुसलमान राष्ट्रवादी सोच वाले हैं. उन्होंने दिखाया कि देशहित सबसे ऊपर है. यह एक मिसाल है.”विधायक ने आगे कहा कि लोनी के प्रगतिशील मुसलमानों की सोच आने वाले समय में पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कदम आपसी भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं.
लोगों ने दी एक-दूसरे को बधाई
कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी और शांति व सौहार्द का संदेश दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.