Bharat Express

लालू के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार, बालू के अवैध कारोबार का आरोप, छापेमारी में 2 करोड़ कैश बरामद

प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर शनिवार की सुबह छापेमारी की थी.

Subhash Yadav

सुभष यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार

ED Raid: बिहार में अवैध बालू खनन के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर शनिवार की सुबह छापेमारी की थी. देर रात तल चली छापेमारी के दौरान ईडी ने दो करोड़ रुपये कैश और जमीन से जुड़े कई दस्तावेडज बरामद किए. जांच के बाद ईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया.

ED की कार्रवाई से RJD में हड़कंप

सुभाष यादव की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक ईडी की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. सुभाष यादव ब्रांडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. सुभाष यादव पर बालू के अवैध कारोबार का आरोप है. लालू के करीबी की गिरफ्तारी होने के बाद आरजेडी खेमे में हड़कंप मच गया है.

सुभाष यादव के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई से पहले आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड की थी. इस दौरान आईटी की टीम ने जायसवाल के पटना स्थित आवास पर छापेमारी कर तलाशी ली थी.

ईडी ने शनिवार को 8 ठिकानों पर की थी रेड

बता दें कि ईडी को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में शिकायत मिली थी. जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की थी. टीम ने जांच के बाद पटना के दानापुर और तकिया इलाके समेत सुभाष यादव से जुड़े 8 ठिकानों पर शनिवार (9 मार्च) की सुबह छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान ईडी को सुभाष यादव के ठिकानों से 2 करोड़ नकदी बरामद हुई, जिसे देखकर ईडी के अधिकारी दंग रह गए. गिरफ्तारी के बाद सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले Election Commissioner अरुण गोयल का इस्तीफा, कांग्रेस ने खड़े किए ये बड़े सवाल

2019 में लड़ चुके हैं लोकसभा का चुनाव

बालू कारोबारी सुभाष यादव को आरजेडी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड के चतरा से टिकट दिया था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2019 चुनाव के ठीक पहले इनकम टैक्स की टीम ने सुभाष यादव से जुड़े दिल्ली, धनबाद और पटना के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest