दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.
ED issues 7th summons to CM Arvind Kejriwal: शराब नीति मामले में मुश्किलों का सामना कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी समन पर समन जारी कर रही है. जानकारी के अनुसार आज एक बार फिर ईडी ने सीएम को समन जारी कर 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. अब तक ईडी 6 बार केजरीवाल को समन भेज चुकी है. लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर सीएम बचते रहे हैं. ऐसे में जांच एजेंसी ने एक बार फिर समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ईडी के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीएम को गैरकानूनी नोटिस भेजा गया है. आपने बार-बार ये सवाल उठाया है किस आधार पर यह समन भेजा गया है. ईडी स्वयं इस मामले को लेकर कोर्ट में हैं. ऐसे में ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. ईडी सिर्फ केजरीवाल को डराना चाहती है. चंडीगढ़ मेयर मामले में जिस प्रकार कोर्ट ने फैसला किया उसी का बदला केजरीवाल से लिया जा रहा है.
ईडी का नोटिस पूरी तरह अवैध- आप
आप ने कहा कि यह पूरा मामला ही अवैधानिक है. ऐसे में ईडी का नोटिस जारी करना पूरी तरह अवैध है. बता दें कि सीएम केजरीवाल को अब तक 6 बार समन जारी किया जा चुका है. हालांकि वे कभी भी ईडी के कार्यालय में पेश नहीं हुए हैं. जानकारी के अनुसार ईडी के समन को बार-बार नजरअंदाज करना सीएम के लिए भारी पड़ सकता है. क्योंकि समन को छोड़ना ईडी की धारा 19 के तहत असहयोग के लिए जमीन मजबूत करना है.
बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुश्किलें
बता दें कि ईडी ने अपनी याचिका में अदालत के समक्ष पहले ही स्पष्ट कर दिया कि धन शोधन यानी पीएमएलए की धारा 50 में स्पष्ट है कि जब किसी व्यक्ति को बुलाया जाता है तो उसकी प्रकृति के बारे में सूचिम करना आवश्यक नहीं है. बता दें कि अब केजरीवाल ईडी के 6 समन नजरअंदाज कर चुके हैं वहीं यह 7वां समन भी अगर वे इग्नोर करते हैं तो उनकी सीएम की मुिश्कलें बढ़ सकती हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.