Bharat Express

RJD विधायक किरण देवी के घर ED का छापा, जानें क्या है पूरा मामला

ED raids RJD MLA Kiran Devi House: आजेडी विधायक किरण देवी के घर ईडी का छापा पड़ा है. यह छापा अवैध रेत खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी बताया जा रहा है.

ed

ED raids RJD MLA Kiran Devi House: बिहार में आरजेडी विधायक किरण देवी के घर पर ईडी का छापा पड़ा है. मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आरा से विधायक किरण देवी के घर ईडी ने अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर छापेमारी की है. मंगलवार (27 फरवरी) को सुबह आरा जिले में किरण देवी के घर और खास जगहों पर छापेमारी की गई.

बता दें कि आजेडी आलाकमान लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की जांच दायरे में हैं. इसके अलावा रेत खनन मामले में ईडी अरुण यादव (किरण देव की पति) से भी पूछताछ की थी. बीते साल ईडी की ओर से इस मामले में भोजपुर में अरुण यादव के घर छापेमारी की गई थी.

अरुण यादव जो कि किरण देवी (आजेडी विधायक) के पति हैं, के खिलाफ आरा के कई पुलिस स्टेशनों में 16 एफआईआर दर्ज हैं. जिसमें से कई मामलों में इनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. जिसके आधार पर ही परवर्तन निदेशालय ने 2021 में अरुण यादव के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया था.

किरण देवी कैन हैं?

किरण देवी भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी की विधायक हैं. इनके पति अरुण कुमार भी पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से साल 2015 में विधायक रह चुके हैं. मंगलवार सुबह जब ईडी के अधिकारी किरण देवी के घर पहुंचे तो वस वक्त विधायक किरण देवी मौजूद नहीं थीं.

अब तक 72 अचल संपत्तियों की हुई जांच?

बताते चलें कि अरुण यादव के खिलाफ अब तक अब तक 72 अचल संपत्तियों की जांच की गई है. जिसमें खेती योग्य जमीन, फ्लैट के अलावा आरा और पटना में आवासीय जमीन, 20.5 करोड़ रुपये कैश शामिल है. उपरोक्त तमाम संपत्तियां साल 2002-03 से लेकर 2021-22 के दौरान खरीदी गई हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सपा को तगड़ा झटका, विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें: एमपी के सीएम मोहन यादव यूपी में अखिलेश को देंगे सियासी पटखनी, लखनऊ में होने जा रहे यादव महाकुंभ में लेंगे हिस्सा

-भारत एक्सप्रेस

Also Read