Bharat Express

Haryana ED Raid: पूर्व MLA दिलबाग सिंह के घर पर ईडी का छापा, अवैध विदेशी असलहे, 5 करोड़ कैश और बुलियन बरामद

ED Raid at Dilbag Singh Residence: ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के आवास पर छापा मारा है.

ED Raid

पूर्व MLA के घर ईडी का छापा

ED Raid at Dilbag Singh Residence: ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के आवास पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान दिलबाग सिंह के ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध चीजें और कैश बरामद हुआ है.

भारी मात्रा में कैश और विदेशी असलहे बरामद

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दिलबाग सिंह के घर से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी असलहे, 300 कार्टन में अवैध सामान, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें और 5 करोड़ रुपये कैश के अलावा 5 किलो बुलियन बरामद किया है. ईडी ने संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

ईडी ने बरामद किया 5 किलो बुलियन

बुलियन सोने और चांदी के विशुद्ध टुकड़े मिले हैं. इसे 99.5 फीसदी शुद्ध सोना माना जाता है. यह सिल्लियां या फिर छड़ के रूप में होता है. नियमों के मुताबिक, इन्हें केंद्रीय बैंकों के भंडार में रखा जाता है. लगभघ 20 प्रतिशत खनन सोना दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों के पास है. इन्हें घर पर रखना पूरी तरह से अवैध है.

अवैध खनन से जुड़ा है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व MLA दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

यह भी पढ़ें- Karanpur Election 2024: राजस्थान की करणपुर सीट पर वोटिंग जारी, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला, 8 जनवरी को आएगा परिणाम

इन जगहों पर 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी की कार्रवाई

ईडी के अनुसार, ये पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है. इसी के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं से जुड़े करीब 20 ठिकानों की तलाशी ली गई. पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की एफआईआर में जिक्र किया गया है कि अवैध खनन के जरिए भारी मात्रा में सोने-चांदी और अन्य प्रतिबंधित धातुओं की तस्करी की जा ही थी.

यह भी पढ़ें- Mathura Shahi Masjid Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ डाली गई है याचिका

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read