Bharat Express

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविन्द सिंह डोटासरा के आवास पर ED की छापेमारी, पेपर लीक से जुड़ा है मामला

Jaipur: जयपुर के सरकारी आवास के अलावा सीकर स्थित डोटासरा के निजी निवास पर भी ED की टीम ने छापेमारी की है.

गोविन्द सिंह डोटासरा के घर ED की छापेमारी

Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक के मामले को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने यह कार्रवाई की है. वहीं ED इस मामले में डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. जयपुर के सरकारी आवास के अलावा सीकर स्थित डोटासरा के निजी निवास पर भी ED की टीम ने छापेमारी की है.

राजस्थान में ED की छापेमारी

पेपर लीक मामले में ईडी की टीम द्वारा राजस्थान में छापेमारी की जा रही है. जयपुर में पहली बार डोटासरा के घर हुई छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली और जयपुर टीम के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान भी मौजूद हैं. वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ईडी की टीम जयपुर के अलावा सीकर और दौसा सहित 11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है.

बड़े नेताओं में डोटासरा की गिनती

55 साल के हो चुके गोविंद सिंह डोटासरा ने 2005 में अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत सीकर जिले के प्रधानी के चुनाव से की थी, जिसमें वह विजयी रहे थे. गोविंद सिंह डोटासरा की गिनती राज्य के बड़े नेताओं में होती है. गहलोत कैबिनेट में डोटासरा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुके हैं. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ सीट से वर्तमान में विधायक है. वे यहां से लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं.

कांग्रेस के अन्य नेताओं के परिसरों में भी छापेमारी

पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान में करीब एक दर्जन स्थानों पर तलाशी अभियान कर रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कुछ कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर भी छापेमारी चल रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन जारी कर तलब किया है. बता दें कि वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम में कथित तौर पर अनियमितताओं के मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा 27 अक्टूबर को तलब किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Fire In Patalkot Express: पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, गेटमैन ने ऐसे बचाई सैकड़ों जिंदगियां

राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है- प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “चुनाव में इस कार्रवाई का क्या असर होगा ये तो समय बताएगा. चुनाव अभी दूर है. मेरा मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. हमारा काम अच्छा है और हम चुनाव जीतेंगे.”

Bharat Express Live

Also Read