Bharat Express

‘महादेव सट्टा एप’ से जुड़े मामले में दिल्ली, कोलकाता समेत 15 ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन, पहले हुई थी 450 करोड़ की संपत्ति जब्त

Mahadev Satta App ED Raid: ईडी, महादेव सट्टा एप से जुड़े केस में दिल्ली, कोलकाता और हरियाणा समेत 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन कर रही है. जानकारी के मुताबिक आज देर शाम इस मामले में ज्यादा जानकारी आने की उम्मीद है.

Mahadev Online Satta app

महादेव सट्टा एप.

Mahadev Satta App: केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महादेव सट्टा एप (Mahadev Online Satta App) से जुड़े केस में दिल्ली एनसीआर समेत कुल 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन का दायरा जांच एजेंसी ईडी के द्वारा आगे बढ़ाते हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हरियाणा के गुरुग्राम में भी छापेमारी की जा रही है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी के द्वारा 28 फरवरी की देर शाम तक इस मामले में औपचारिक तौर पर तमाम जानकारियां साझा की जाएंगी.

बीते साल मुंबई पुलिस ने दर्ज की थी FIR

बीते साल नवंबर में महादेव सट्टेबाजी एप घोटाले की आंच डाबर ग्रुप के निदेशक मोहित बर्मन तक पहुंची थी. उस वक्त मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की थी. जिसमें 32 लोगों के नाम शामिल थे. बताया जाता है कि इस सट्टेबाजी घोटाले में मोहित बर्मन का भी नाम शामिल है.

ईडी ने 450 करोड़ से अधिक की संपत्ति की थी जब्त

ऑनलाइन महादेव सट्टेबाजी एप का कनेक्शन विदेश से भी बताया जाता है. इसके प्रमोटर विदेश में भी बैठे हैं जो अपने साथियों की मदद से भारत में ये सट्टेबाजी एप चला रहे हैं. इस मामले में ईडी ने पहले भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही साढ़े चार सौ (450) करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी. बीते साल ईडी प्रमुख को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्च के लिए बड़ी मात्रा में नगदी ले जाई जा रही है. जिसके तार संयुक्त अरब अमीरात से जुड़े थे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को CBI का समन, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, पहली हरित नौका को दिखाई हरी झंडी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read