Bharat Express

ED Officials Attacked: ‘जान से मारने के इरादे से करीब 1 हजार लोगों ने अटैक किया’, टीम पर हुए हमले को लेकर ED का पहला बयान आया सामने

ED Officials Attacked: पश्चिम बंगाल में छापा मारने के दौरान करीब एक हजार लोगों ने ईडी पर हमला कर दिया था.

ED

ED टीम पर हमले में घायल हुआ अधिकारी

ED Officials Attacked: पश्चिम बंगाल में छापा मारने के दौरान करीब एक हजार लोगों ने ईडी पर हमला कर दिया था. जिसमें ईडी के अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए थे. अब ईडी का इस हमले को लेकर पहला बयान सामने आया है. जिसमें ईडी के अफसरों ने बताया है कि उनकी टीम पर करीब 800-1000 लोगों ने हमला कर दिया था. हमलावरों ने उनके मोबाइल, लैपटॉप और कैश लूट लिए थे. इसके साथ ही वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी.

लाठी-डंडे और हथियारों से लैस थे हमलावर

ईडी ने कहा कि “ईडी की टीम पश्चिम बंगाल में पीडीएस घोटाला मामले में उत्तर 24 परगना के टीएमसी संयोजक शाहजहां शेख से जुड़े परिसरों की तलाशी लेने पहुंची थी. तभी तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी की टीम पर करीब एक हजार लोगों ने जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया. इन लोगों के हाथ में धारदार हथियार, लाठी-डंडे और पत्थर थे.”

राज्यपाल ने डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों को किया तलब

वहीं राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने चीफ सेक्रेटरी बीपी गोपालिका, रहोम सेक्रेटरी और डीजीपी राजीव कुमार को तलब किया है. इसके अलावा सीवी आनंद बोस ने अस्पताल में पहुंचकर ईडी के जख्मी अधिकारियों से मुलाकात की.

यह भी पढ़िए: राहुल गांधी से जुड़े मानहानि के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, अमित शाह पर दिया था विवादित बयान

वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना में कहा, “बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. ऐसा लगता है कि वहां किम जोंग की सरकार है.” मीडियाकर्मियों के सवाल पर गिरिराज आगे बोले— “कांग्रेस के अधीर रंजन ने भी कहा. वहां लोगों की हत्या हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं. मंत्री जाते हैं तो उनको प्रोटोकॉल की गाड़ियां नहीं मिलती. ममता बनर्जी का ये लोकतंत्र है.”

राशन घोटाला में 15 ठिकानों पर ED की रेड

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ED की टीम राशन घोटाला मामले में राज्य के 15 ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी. टीम जब साउथ 24 परगना जिले के संदेशखली गांव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां और बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या के घर पहुंची तो तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने जानलेवा हमला किया. घटना के बाद कई घायल अफसरों को अस्पताल ले जाना पड़ा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read