Bharat Express

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक 8 चीतों ने तोड़ा दम, साउथ अफ्रीका से लाया गया ‘सूरज’

Kuno National Park:

cheetah

कूनो में 8वें चीते की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को चीता प्रोजेक्ट को एक और झटका लगा, जब एक चीते की मौत की खबर आई. कूनो में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया चीता ‘सूरज’ मृत पाया गया है. सूरज की मौत के साथ ही अब तक कूनो में 8 चीतों की मौत हो गई है.

तीन दिन पहले ही तेजस नामक चीते की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. तेजस को भी दक्षिण अफ्रीका से ही लाया गया था. फिलहाल उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी. दूसरी तरफ, कूनो में चीतों की मौत को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी एवं पीएम मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

एमपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “कूनो में एक और चीते की मौत- कूनो में नरेंद्र मोदी के इवेंट के बाद से ये आठवीं मौत है. दो दिन पहले भी एक चीते की मौत हुई थी. अब तक मरनेवालों में पाँच चीते और तीन शावक शामिल हैं.”

ये भी पढ़ें: Bihar LathiCharge: बीजेपी नेता की मौत मामले में नड्डा ने बनाई उच्च स्तरीय जांच समिति, रघुवर दास को दी गई जिम्मेदारी

कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और कहा, “आपकी सरकार कुछ नहीं संभाल सकती. डबल इंजन की नहीं, डबल मुसीबत और डबल आफ़त की सरकार है.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read