Bharat Express

‘चुनावी बाॅन्ड योजना दिवंगत मित्र अरुण जेटली की उपज’ SC के फैसले पर बोले कपिल सिब्बल

Electoral Bond Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बाॅन्ड को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. वहीं याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है.

Electoral Bond Scheme Kapil Sibbal Slams BJP

कपिल सिब्बल ने भाजपा पर साधा निशाना.

Electoral Bond Scheme Kapil Sibbal Slams BJP: चुनावी बाॅन्ड स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मामले में याचिकाकर्ताओं के वकील रहे कपिल सिब्बल ने भाजपा पर निशाना साधा है. यह सरकार का एक प्रकार का घोटाला था. इस व्यवस्था से भाजपा को बड़े स्तर पर डोनेशन मिल रहा था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला ऐतिहासिक है. चुनाव आयोग को तीन सप्ताह के बाद मामले की जानकारी देनी है.

कपिल सिब्बल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए आशा की नई किरण है. यह किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं बल्कि सभी के उम्मीद जगाने वाला फैसला है. उन्होंने कहा कि यह पूरी योजना मेरे दिवंगत मित्र अरुण जेटली के दिमाग की उपज थी. यह योजना भाजपा को समृद्ध करने के लिए रची गई थी. हर कोई जानता था भाजपा सत्ता में थी और चुनावी बाॅन्ड के जरिए कोई भी दान बीजेपी के पास ही आएगा.

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: व्यासजी तहखाना मामले पर सुनवाई पूरी, जारी रहेगी पूजा, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

5 से 6 हजार करोड़ रुपए का दान बीजेपी को मिला

सिब्बल ने कहा कि पिछले वर्षों में जो दान प्राप्त हुआ है वह लगभग 5 से 6 हजार करोड़ रुपए का था. अब आपकी झोली में 5 से 6 हजार करोड़ रुपए हैं. जिनका उपयोग चुनावों में नहीं किया जाना है. आप एक राजनीतिक दल के तौर पर बुनियादी ढांचा खड़ा कर सकते हैं. आप आरएसएस के बुनियादी ढांचा खड़ा कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप पूरे देश में अपना नेटवर्क स्थापित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘चुनावी बाॅन्ड के जरिए ब्लैक मनी व्हाइट की जा रही…’ पढ़ें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब क्या करेगा SBI?

Also Read