सांकेतिक फोटो
दिल्ली की जनता को महंगाई का झटका लग सकता है. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर को बढ़ाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद अब बिजली कीमतों में 10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. बिजली दर में वृद्धि को लेकर रिलायंस एनर्जी की कंपनी बॉम्बे सब अर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई ने दिल्ली में बिजली खरीद को लेकर कीमतों पर निगरानी रखने वाले विद्युत नियामक आयोग के पास अर्जी लगाई थी. जिसे मंजूर करते हुए आयोग ने दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है.
उपभोक्ता के बिल पर क्या होगा असर ?
हालांकि, उपभोक्ता के बिल में ये दरें जुड़ेंगी या नहीं, इसपर हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा, क्योंकि इससे पहले जब बिजली खरीद समझौता की दर बढ़ी थी तो दिल्ली सरकार ने इसका खर्च कंपनियों को वहन करने के निर्देश दिए थे. जिससे लोगों को इस बढ़ी हुई दर से छुटकारा मिला था.
सरकार ने लागू किया है नया टैरिफ
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही सरकार ने एक नया टैरिफ लागू किया है. जिसके तहत बिजली की कीमतें मौजूदा दर से 20 फीसदी तक कम होंगी. इस टैरिफ के लागू होने के बाद दिन में खर्च होने वाली बिजली का बिल वर्तमान दरों से कम होगा. वहीं रात में इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल 10 से 20 फीसदी ज्यादा होगा.
यह भी पढ़ें- ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
सरकार का कहना है कि इससे बिजली खपत में कमी आएगी. वहीं बिजली कंपनियां सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली की खरीदारी कर इसकी सप्लाई करेंगी. इसके अलावा उपभोक्ता महंगी बिजली होने के चलते खपत भी कम करेंगे. जिससे बिजली और पैसे दोनों की बचत होगी.
-भारत एक्सप्रेस