मकर संक्रांति पर देश के धार्मिक स्थलों पर रही भीड़
Makar Snakranti 2023: मकर संक्रांति के मौके पर आज सुबह से ही देश भर में श्रद्धालु अलग-अलग धार्मिक जगहों पर डुबकी लगा रहे हैं. प्रयागराज और वाराणसी के अलावा हरिद्वार में भी गंगा नदी में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज सुबह तड़के से ही गंगा घाटों पर स्नान कर रहे हैं. हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा जी में डुबकी लगाई. कड़ाके की ठंड भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा सकी.
महाकालेश्वर के आशीर्वाद के लिए भक्तों की भीड़
मकर सक्रांति के अवसर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज सुबह से ही महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा रही. यहां होने वाली भस्म आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. महाकाल की नगरी उज्जैन में आज रविवार को शास्त्रीय मान्यता अनुसार मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा है.
त्योहार की शुरुआत ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से हुई. यहां तड़के चार बजे भस्म आरती में पुजारियों ने भगवान महाकालेश्वर को तिल के उबटन से स्नान कराया गया. इसके बाद उनका राजसी शृंगार करते हुए तिल से बने पकवानों का भोग लगाया गया और आरती की गई. आज के दिन यहां पर चिंतामन गणेश, बड़ा गणेश आदि मंदिरों में भी मकर संक्रांति मनाई जा रही है.
शिप्रा नदी के तट पर पर्व स्नान
उज्जैन के मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में पर्व स्नान चल रहा है. यहां पहुंचे श्रद्धालु तीर्थ पर पूजा पाठ और दान-पुण्य कर रहे हैं. शहर के प्रमुख मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखी जा रही है. श्रद्धालुओं ने शिप्रा के घाटों पर पर्व स्नान किया.
गोरखपुर में बाबा को चढ़ी खिचड़ी
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर भक्तों ने की पूजा-अर्चना की और मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई. यहां आज सुबह सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले खिचड़ी चढ़ाकर पर्व की शुरुआत की.
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरानुसार शिवावतारी गुरु गोरखनाथ को हर साल खिचड़ी चढ़ाया जाता है. इस दिन गोरखपुर में स्थित बाबा गोरखनाथ के मंदिर में न केवल देश के कोने-कोने से लोग खिचड़ी चढ़ाने आते हैं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी अच्छी खासी तादाद में भक्त शिवावतारी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने गोरखपुर आते हैं.
आज के दिन रांची में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.