Bharat Express

किसानों का दिल्ली कूचः 3 दिनों से शंभू बाॅर्डर पर जमे, पंजाब में रेल रोकी, पंधेर बोले- ‘मांगे माननी होगी’

Farmer Protest Kisan Andolan Update किसान दिल्ली कूच के लिए काफी दिनों से जमे हैं. हालांकि पुलिस ने उन्हें आंसू गैसे के गोले और सीमेंट के बोल्डर लगाकार रोकने की कोशिश कर रही है.

Farmer Protest Kisan Andolan Update

पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान.

Farmer Protest Kisan Andolan Update: पंजाब के किसान आज लगातार तीसरे दिन दिल्ली कूच को लेकर शंभू बाॅर्डर पर डटे हुए हैं. यहां हरियाणा पुलिस लगातार किसानों को रोक के रखे हुए हैं. किसानों ने आज पंजाब के 6 जिलों में 12 से 4 बजे तक रेल रोकी. वहीं कई जगहों पर टोल नाके फ्री करा दिए.

हरियाणा से लगते पंजाब के खनौरी और डबवाली बाॅर्डर भी 3 दिन से बंद हैं. वहीं किसानों और केंद्र के बीच आज शाम तीसरी मीटिंग होगी. इससे पहले दो बार हुई मीटिंग में कोई निर्णय नहीं हो पाया था. इस बीच किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र को हमारी बात सुननी पड़ेगी अन्यथा जो होगा वो अच्छा नहीं होगा. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी अपने मंत्रियों से बातचीत कर मांगों का समाधान करें.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले INDIA को एक और झटका, जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेंगे फारूख अब्दुल्ला

वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में बीकेयू (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब के किसानों के समर्थन में 16 फरवरी को हरियाणा में 3 घंटे के लिए सभी टोल फ्री करेंगे. दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक सभी टोल फ्री रहेंगे. वहीं किसानों के प्रदर्शन को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मांग उठाना और दिल्ली जाना हर किसी का अधिकार है. लेकिन मकसद क्या है? हमनें पिछले साल देखा किस तरह दिल्ली में एक दृश्य बन गया. उन्होंने हमारी कई सीमाओं पर कब्जा कर लिया. इसके कारण सभी लोग परेशान हुए. हमें उनके विरोध के तरीके पर आपत्ति है. ट्रैक्टर परिवहन का साधन नहीं है वे बसों और ट्रेनों में आ सकते हैं.

1. सभी फसलों की खरीदी एमएसपी पर की जाए. इसके लिए एमएसपी गारंटी कानून केंद्र सरकार बनाए.

2. स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से ही कीमत तय हो.

3. सभी किसानों और मजदूरों का कर्जा माफ हो.

4. भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को दोबारा लागू किया जाए.

5. लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा दी जाए. मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए.

6. विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए.

7. मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम और 700 रुपए की मजदूरी दी जाए.

8. किसान आंदोलन 1.0 में मृत किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए.

9. नकली बीज, कीटनाशक और खाद वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

10. मिर्च, हल्दी और मसालों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए.

यह भी पढ़ेंः ‘जब सब कुछ खोकर मैं आपके पास आई…’ सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा भावुक पत्र



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read