Bharat Express

पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ का ऐलान, भारी संख्या में सुरक्षबल तैनात; इस जिला में धारा 144 लागू

Rail Roko in Punjab: पंजाब में किसानों ने आज दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ आंदोलन का ऐलान किया है. जिसको लेकर पंजाब के देवीदासपुरा में भारी संंख्या में सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं.

Rail Roko in Punjab

पंजाब में रेल रोको का ऐलान.

Rail Roko in Punjab: पंजाब में किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इस बारे में डीएसपी (ग्रामीण) इंद्रजीत सिंह ने कहा- ‘किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ‘रेल रोको’ का ऐलान किया है.” हालांकि, प्रशासन की ओर से भी पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के मद्देनजर तकरीबन 150 जवानों को तैनात किया गया है.  किसान संगठनों द्वारा आज जिस ‘रेल रोको’ आंदोलन का ऐलान किया गया है, उसमें महिलाएं भी शामिल हैं जो चार घंटों तक रेल रोको आंदोलन में शामिल होंगी.

वहीं, दूसरी ओर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा- ‘बीते 13 फरवरी को पंजाब-हरियाण बॉर्डर पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज पूरे देश में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है’. उन्होंने आगे कहा कि हम देश के सभी किसान, मजदूर और आम जनता से बड़ी संख्या में ‘रेल रोको’ का समर्थन करने के लिए आग्रह करते हैं.

हरियाणा के अंबाला जिले में धारा 144 लागू

रेल रोको आंदोलन से पहले सभी सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. एक ओर जहां हरियाणा में अधिकारियों ने अंबाला जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर राज्य के तनावग्रस्त इलाकों में भी भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है.

बताते चलें कि रेल रोको आंदोलन का ऐलान करने वाले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि किसानों का अंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर देगा.

यह भी पढ़ें: “आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा”, पीएम मोदी बोले- शिलान्यासों को कोई चुनाव के चश्मे से न देखे

यह भी पढ़ें: लालू के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार, बालू के अवैध कारोबार का आरोप, छापेमारी में 2 करोड़ कैश बरामद



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read