Bharat Express

Miyazaki Mango: 1500 रुपये किलो ‘मियाजाकी’ आम बेच रहे हैं त्रिपुरा के किसान, जानें क्या है खासियत

Miyazaki Mango: आम को फलों का राजा कहा जाता है. इनदिनों बाजार में आपको रंग-बिरंगे आम दिख जाएंगे. मौसमी फल आम की कई किस्में होती हैं. इसमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा , आम्रपल्ली, हिमसागर शामिल हैं.

Miyazaki Mango

Miyazaki Mango

Miyazaki Mango: आम को फलों का राजा कहा जाता है. इनदिनों बाजार में आपको रंग-बिरंगे आम दिख जाएंगे. मौसमी फल आम की कई किस्में होती हैं. इसमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा , आम्रपल्ली, हिमसागर शामिल हैं. देश में मौजूद तरह-तरह के आमों की कीमत 50-100 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति किलो तक होती हैं. लेकिन देश का एक राज्य ऐसा भी है जहां के किसान आम 1500 रुपये किलो बेच रहे हैं.

मियाजाकी आम बेच कर मालामाल हो रहे हैं त्रिपुरा के किसान

बता दें कि त्रिपुरा के धलाई जिले के ताई चकमा गांवों के किसान ‘मियाजाकी’ नाम के आम को 1500 रुपये किलो बेच रहे हैं. धलाई जिलों के आमों को इनदिनों खूब लोकप्रियता हासिल हुई हैं. त्रिपुरा के किसान आम की विभिन्न किस्मों की खेती करते हैं. इसमें से एक आम है मियाजाकी. यहां का ये आम अलग-अलग शहरों में निर्यात किए जाते हैं.

मियाजाकी आम में क्या खास है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे महंगी आम की किस्म है मियाजाकी. इसे ‘ताइयो-नो-टोमागो’ या ‘एग्स ऑफ सनशाइन’ के नाम से भी बेचा जाता है. आमों के अन्य किस्में हरे और पीले रंग में होती है, लेकिन इसका रंग गहरा लाल है. कहीं न कहीं इसी वजह से लोग इस आम की ओर आकर्षित होते हैं.

इस साल काफी अच्छी हुई है पैदावार

किसानों का दावा है कि इस साल आम की पैदावार काफी अच्छी हुई है. किसानों ने बताया कि पिछले कई सालों में इस साल के आम की उपज और गुणवत्ता अच्छी रही है. सब-डिवीजन में पंचरतन, नारिकेल कुंजा और ताई चकमा गांवों के आसपास सबसे ज्यादा आम का उत्पादन होता है. हर साल त्रिपुरा के इन इलाकों के किसान आम की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. आम की इस ‘मियाजाकी’ किस्म की कीमत 1500 रुपए प्रति किलो है. राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्रों में से एक नारिकेल कुंजा की ओर जाने पर मियाजाकी आम के बाग दिख जाते हैं.

वहीं, किसानों ने बताया कि गर्मी में कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद हल्की बारिश तो हुई है, लेकिन आम की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस साल आम के निर्यात से किसानों और व्यापारियों दोनों को फायदा होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read