Haryana Violence: हरियाणा हिंसा के खिलाफ दिल्ली में बजरंग दल और वीएसपी का विरोध प्रदर्शन
Haryana Violence: हरियाणा के नूंह से फैली हिंसा प्रदेश के कई क्षेत्रों में पहुंच गई है. गुरुग्राम, मेवात, पलवल, सोहाना और मानेसर में हिंसा की घटना की खबर है. वहीं, हरियाणा के मेवात और गुरुग्राम के बाद अब दिल्ली और नोएडा में भी हिंसा की आशंका है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में रैली और प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है. इसको देखते हुए दिल्ली से लेकर नोएडा तक की पुलिस अलर्ट पर है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा का कहना है कि राजधानी की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रदेश के बॉर्डरों पर सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
#WATCH | Members of Bajrang Dal hold a demonstration near Delhi’s Nirman Vihar metro station after Vishwa Hindu Parishad (VHP) called for a protest against the recent violent clashes in Haryana’s Nuh pic.twitter.com/9JocjACiXE
— ANI (@ANI) August 2, 2023
Haryana Violence: दिल्ली ने निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार, मेवात के नूंह में हिंदुओं पर हमले को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज विरोध प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, “हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर(के पास) प्रदर्शन किया.” इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात दिखे. वहीं, गाजियाबाद की नवयुग मार्केट में भी हिंदू संगठनों ने नूंह हिंसा के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर भी विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई.
हरियाणा में हिंसा के पीछे मास्टरमाइंड- गृह मंत्री
हरियाणा में हिंसा को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि नूंह में स्थिति कंट्रोल में हैं. गृह मंत्री विज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,”नूंह में स्थिति नियंत्रण में है. करीब 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.” उन्होंने आगे कहा,”जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है.” अनिल विज ने कहा,”हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.”
#WATCH नूंह में स्थिति नियंत्रण में है…करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे:… pic.twitter.com/9DhmApvs8W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
ऐसे फैली थी हिंसा
मालूम हो कि सोमवार को एक समुदाय विशेष की भीड़ ने नूंह-मेवात में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई बृजमंडल यात्रा को रोके जाने के लिए पथराव किया था. पथराव के बाद आगजनी की भी घटना हुई और फिर यह हिंसा में बदल गई. इस घटना के बाद हरियाणा के गुरुग्राम, सोहना, फरीदाबाद, पलवल समेत कई क्षेत्रों में हिंसा भड़क गई. इसमें अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. प्रदेश की खट्टर सरकार राज्य में शांति बनाए रखने की अपील कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की बात कह रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.