आजमगढ़ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
Azamgarh Film Festival: आजमगढ़ के चौथे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है. 3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने किया था. पहले दिन मशहूर एक्टर यशपाल शर्मा की फिल्म दादा लखमी और छिपकली का प्रदर्शन किया गया, जिसमें यशपाल शर्मा की जोरदार एक्टिंग का नजारा आजमगढ़ वासियों ने देखा.
छाए रहे विदेशी कलाकार, गानों पर थिरके लोग
आज दूसरा दिन विदेशी फिल्मों और कलाकारों के नाम रहा. दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ब्राजीलियन सिंगर कार्लिटा मौहिनी के संवाद के साथ शुरू हुआ जहां कार्लिटा ने कॉपीराइट को लेकर लोगों को जागरूक किया और फिर अपने चर्चित गानों को गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
सुजैन बर्नर्ट ने कहा भारत से खास लगाव
कार्लिटा के कार्यक्रम के बाद सूरज कुमार की मूवी “अरविंदो” की प्रदर्शनी की गई जिसके तत्काल बाद ही फ्रेंच अभिनेत्री मारियान बोर्गो और जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट की शार्ट फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया. भारत एक्सप्रेस से खास बातचीत में सुजैन ने बताया कि उन्हें भारत से बेहद लगाव है. वहीं सुजैन ने अपनी हिंदी को लेकर कहा कि वो कई सालों से भारत में रह रही हैं, जिसकी वजह से उनकी हिंदी ठीक-ठाक है. सुजैन फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में भी काम कर चुकी हैं.
इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत की एक बड़ी राज नेता सोनिया गांधी का किरदार निभाया था. अपने किरदार को लेकर उन्होंने काफी मेहनत और अभ्यास किया था. यही कारण था कि फिल्म में निभाया उनका किरदार काफ़ी लोकप्रिय रहा.
इसे भी पढें: Electricity Strike in UP: यूपी में बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, किसी की नहीं जाएगी नौकरी, मुकदमें भी होंगे वापस
फिल्म फेस्टिवल को लेकर आजमगढ़ के लोगों में दिखा भारी उत्साह
आजमगढ़ के लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में बेहद खास है और आजमगढ़ में ऐसे कार्यक्रम का होना उन्हें गौरवान्वित महसूस करा रहा है. वहीं फिल्म फेस्टिवल को लेकर आजमगढ़ के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.