Bharat Express

विदेश मंत्री की राहुल गांधी को नसीहत, बोले- लोकतांत्रिक देश में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, मैं विदेश जाकर राजनीति नहीं करता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां से वे लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहेल हैं. राहुल गांधी के बयानों पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार किया है.

एस. जयशंकर, विदेश मंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां से वे लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी के बयानों पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं. साथ विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि “मैं विदेश यात्रा के दौरान राजनीतिक बहस नहीं करूंगा. ये बातें विदेश मंत्री ने साउथ अफ्रीका के केप टाउन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने ये भी कहा कि मैं विदेश यात्रा के दौरान कोशिश करता हूं कि राजनीति ना करूं, अगर मुझे बहस करनी होगी तो अपने देश में करूंगा.

आपको बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. भारतीयों से मुलाकात के दौरान एक शख्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना पूछा कि अमेरिका में किसी की टिप्पणी पर आपका क्या कहना है तो विदेश मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि देखिए, मैं अपने लिए बात कर सकता हूं. साथ ही कोशिश करता हूं कि विदेश में जाऊं तो राजनीति करने से बचूं. अगर मुझे राजनीति करनी होगी या फिर बहस, तो अपने देश में करूंगा.

यह भी पढ़ें- BJP-TDP का हो सकता है गठबंधन, चंद्रबाबू नायडू ने गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

विदेश मंत्री ये भी कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी, सामूहिक छवि और राष्ट्रीय हित होता है. कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं. जिसे आपको देश के बाहर कदम रखते हुए ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ” मैं किसी के साथ अपनी अलग राय दे सकता हूं. और अलग राय रखता हूं, लेकिन मैं इसका जवाब कैसे दूंगा, इसलिए जब मैं वापस घर लौटूंगा तो जवाब दूंगा, आप खुद देखिएगा.”

गौरतलब है कि अमेरिका के सांता क्लारा में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को नमूना बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम का असर अल्पसंख्यकों, दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest