Bharat Express

“सबूत दें, भारत जांच के लिए तैयार”, निज्जर हत्याकांड मामले में विदेश मंत्री ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Relations: खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत ने एक बार फिर से कनाडा को लताड़ लगाई है.

External Affairs Minister S Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

India-Canada Relations: खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत ने एक बार फिर से कनाडा को लताड़ लगाई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि कनाडा की सरकार को अपने उन दावों को लेकर सबूत पेश करने चाहिए, जिसमें उसका कहना है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ था. विदेश मंत्री ने ये बातें ब्रिटेन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. वे इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं.

कनाडा विवाद पर बोले विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उत्तर प्रदेश के लोखरी से चुराई गईं मंदिर की मूर्तियों, योगिनी चामुंडा और योगिनी गोमुखी की वापसी के लिए आयोजित किए गए समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर पलटवार किया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारती खुफिया एजेंट्स पर लगाया था. जिसको लेकर भारी विवाद हुआ था. इस मामले में कनाडा की तरफ से भारतीय राजनयिकों पर की गई कार्रवलाई के बाद भारत ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कनाडाई राजनयिकों को भारत से निकाल दिया था.

हिंसक राजनीति को जगह मिली है

विदेश मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि ” हमने कनाडाई लोगों को बताया है. असल में बात ये है कि हमें लगता है कि कनाडा की राजनीति में हिंसक और अतिवादी राजनीति को जगह मिली हुई है. जिसका काम हिंसक तरीकों से भारत से अलगाव की बात करना है. इन लोगों को कनाडा की राजनीति में मिला दिया गया है. उनके पास भले ही अपने विचारों को रखने की आजादी है, लेकिन बोलने या अभिव्यक्ति की आजादी एक जिम्मेदारी के साथ मिलती है.”

यह भी पढ़ें- ‘राजस्थान में बनेगी BJP सरकार’, PM मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले- कोई वोट मांगने आए तो लाल डायरी के बारे में जरूर पूछना

सबूत दें, हम जांच करेंगे- विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसी आजादी का गलत इस्तेमाल और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग करना कतई बर्दाश्त करना सही नहीं है. अगर आपके पास ऐसे आरोपों को लगाने की कोई वजह है तो उस आरोपों को जायज ठहराने के लिए सबूत दें, हम जांच से मुकर नहीं रहे हैं, बल्कि सहयोग करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read