Bharat Express

‘राजस्थान में बनेगी BJP सरकार’, PM मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले- कोई वोट मांगने आए तो लाल डायरी के बारे में जरूर पूछना

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतेगी. राजस्थान में वोटिंग 25 नवंबर को होगी, मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Rally In Barmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्‍थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों के लिए जनसभा संबोधित करने आए. यहां उन्‍होंने बाडमेर रैली की. रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं. कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने बाडमेर में लोगों से सवाल करते हुए कहा, “मैं आपसे पूछता हूं भाइयो-बहनों… लूट करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? सबसे पहले सजा देने का मौका आपको को मिला है. तो कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ कि उनकी सजा पक्की हो जाए. जैसे उनको फांसी दे रहे हो, ऐसे कमल के निशान पर बटन दबाओ.”

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

‘कांग्रेसी नेताओं से लाल डायरी के बारे में जरूर पूछना’

लाल डायरी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले, ”राजस्थान चुनावों में लाल डायरी की चर्चा भी खूब है. क्या लाल डायरी के बाद कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी जीतना चाहिए. मैं तो आपसे कहूंगा कि जब कोई कांग्रेसी नेता आपसे वोट मांगने आए तो उससे लाल डायरी के बारे में जरूर पूछना.” पीएम मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में आगे कहा- राजस्थान कह रहा है कि जा रही है कांग्रेस और आ रही है बीजेपी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गुल है. अब राजस्थान की बारी है.

यह भी पढ़िए: “कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को 15 हजार रुपये सालाना देंगे”, राहुल गांधी ने फिर उठाया OBC का मुद्दा

इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी- पीएम नरेंद्र मोदी

बाडमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकार राजस्थान में जाने वाली है. ये लोग (कांग्रेस) भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि बीजेपी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज रांची, झारखंड में बहुत बड़ा अभियान भारत सरकार ने शुरू किया है- विकसित भारत संकल्प यात्रा. इसमें भारत सरकार देश के हर गांव जाएगी, हर लाभार्थी से संपर्क करेगी. मेरे जो भाई-बहन अब तक सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, अब सामने जाकर उनका हक उन्हें दिया जाएगा.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read