Former MLA and wife jailed for 7 years in fraud case: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 17 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक रणबीर सिंह खर्ब और उनकी पत्नी को 7 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 44 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इसके साथ ही आदेश जारी कर आरोपियों को सरेंडर करने को कहा है.
Delhi's Rouse Avenue Court has awarded seven years jail sentence to former MLA Ranbir Singh Kharb and wife in 17 years old cheating case. The court has also imposed a fine of Rs 44 lakhs on them.
This case pertains to cheating with investors on the pretext of high return. The…
— ANI (@ANI) February 26, 2024
ये भी पढ़ेंः ‘पीठ में छुरा घोंपने के लिए नहीं बदला…’ अजित पवार ने खुुला खत लिखकर बताया क्यों छोड़ा चाचा का साथ?
गौरतलब है कि 2009 में एक ट्रायल कोर्ट ने रणबीर सिंह खर्ब और उनकी पत्नी अनीता को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर चिटफंड कंपनी के जरिए निवेशकों से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप था.
इसके अलावा, अदालत ने खर्ब द्वारा दायर याचिका के संबंध में तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है। वह न्यायिक हिरासत के दौरान पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे टेलीविजन और समाचार पत्रों तक पहुंच की मांग कर रहे हैं।