हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने A1 और A2 लेबल लगाकर डेयरी प्रोडक्ट बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि सोमवार (26 अगस्त) को उसने अपने ये फैसला वापस ले लिया.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले FSSAI ने सभी ई-कॉमर्स खाद्य व्यापार संचालकों (FBO) को उन दूध और दूध से बने उत्पादों जैसे घी और मक्खन की मार्केटिंग और बिक्री के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया था, जिन्हें ‘A1’ और ‘A2’ लेबल किया गया है.
यह स्पष्टीकरण इन उत्पादों को बेचने या मार्केटिंग करने के लिए FSSAI लाइसेंस नंबर या पंजीकरण प्रमाण-पत्र संख्या प्राप्त करने की जरूरत पर केंद्रित था.
अधिसूचना में क्या था
FSSAI ने बीते 21 अगस्त को जारी अधिसूचना में कहा था, ‘A1 और A2 दूध के बीच अंतर दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन (beta-casein) में भिन्नता से संबंधित है. घी और मक्खन जैसे दुग्ध उत्पादों पर A1 और A2 दावों का उपयोग भ्रामक है और खाद्य सुरक्षा और मानक (एफएसएस) अधिनियम, 2006 का पालन नहीं करता है.’
भारत एक्सप्रेस समाचार चैनल ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था. बीते शनिवार को इस संबंध में भारत एक्सप्रेस ने इस खबर पर अपने प्रोग्राम ‘भारत के सवाल’ में बड़ी बहस की थी. शो में विशेषज्ञों से सार्थक चर्चा की गई थी. इसका असर ये हुआ है कि FSSAI ने आज 26 अगस्त को ये फैसला वापस ले लिया. इस संबंध में निकाय की ओर से एक और अधिसूचना जारी की गई है.
The Food Safety and Standards Authority of India (@fssaiindia) has issued an order withdrawing its warning against #MisleadingClaims made by e-commerce food businesses selling milk and milk products labeled as “A1” and “A2.” This withdrawal is issued on August 26, 2024.… pic.twitter.com/jJEQgxyyGg
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) August 26, 2024
नई अधिसूचना में क्या है
इस अधिसूचना का विषय A1 और A2 नाम से दूध एवं दूध उत्पादों जैसे घी, दूध आदि की बिक्री/मार्केटिंग के संबंध में स्पष्टीकरण. इसमें कहा गया है, ‘यह सूचित किया जाता है कि उल्लिखित विषय के संबंध में दिनांक 21.08.2024 को जारी की गई सलाह, हितधारकों के साथ आगे के परामर्श और सहभागिता के लिए वापस ले ली गई है. इसे सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जा रहा है.’ 26 अगस्त को जारी यह अधिसूचना FSSAI के रेगुलेटरी कॉम्प्लायंस के डायरेक्टर राकेश कुमार की ओर से जारी की गई है.
-भारत एक्सप्रेस