Bharat Express

श्रीनगर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक, फिल्म पर्यटन पर करेंगे चर्चा स्पेन, सिंगापुर, मॉरीशस

बैठक का उद्देश्य आर्थिक विकास को मजबूत करना, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और क्षेत्र के सतत विकास को बढ़ावा देना.

kashmir g20

फोटो- ANI

श्रीनगर सोमवार को G20 सदस्यों की तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है, स्पेन, सिंगापुर और मॉरीशस सहित सात देश जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में फिल्म पर्यटन पर चर्चा कर रहे हैं.

सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन

स्पेन, सिंगापुर, मॉरीशस, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत उन सात देशों में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म पर्यटन के वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ-साथ इसके आर्थिक लाभ और जम्मू-कश्मीर में प्रभाव पर चर्चा की. ‘आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन’ पर साइड इवेंट 22-24 मई के बीच श्रीनगर में आयोजित होने वाली मेगा थर्ड टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग का हिस्सा है.

फिल्म पर्यटन के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति के मसौदे का अनावरण करना प्रमुख एजेंडा है, और वक्ता जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्मों के माध्यम से गंतव्यों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न चुनौतियों और देश-विशिष्ट समर्थकों पर प्रकाश डालेंगे.

क्षेत्रों पर विचार-विमर्श

“तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग” सोमवार को दोपहर में शुरू होगी, जिसमें सभी आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी गुजरात के कच्छ के रण और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित पिछली दो बैठकों की तुलना में सबसे अधिक होगी. बैठक पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करेगी: हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन.

बैठक का उद्देश्य आर्थिक विकास को मजबूत करना, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और क्षेत्र के सतत विकास को बढ़ावा देना है.

शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर

मंच अंतिम डिलिवरेबल्स पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए निर्धारित है और टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के दो प्रमुख डिलिवरेबल्स हैं, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और जी20 पर्यटन मंत्रियों की घोषणा, सचिव मंत्रालय को प्राप्त करने के लिए एक वाहन के रूप में पर्यटन के लिए गोवा रोडमैप शामिल है. पर्यटन मंत्री अरविंद सिंह ने रविवार को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read