गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कामां में बुधवार को भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों की पत्थरबाजी को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के बनाए माहौल का एक और नफरत से भरा चित्र है।
शेखावत ने सवाल पूछा कि क्या चाहते हैं गहलोत जी कि उनके खास वोटबैंक के अलावा सभी सनातनी राजस्थान छोड़कर चले जाएं? क्या हिन्दुओं के गर्व की मरूभूमि में हिंदुओं की परंपरा, उत्सव सब प्रतिबंधित हो गए हैं?
कामां में आज भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों की पत्थरबाजी राजस्थान में कांग्रेस के बनाए माहौल का एक और नफ़रत से भरा चित्र है। pic.twitter.com/lD5vNgYCol
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) May 24, 2023
वहीं, जोधपुर में पुलिस पर बजरी माफिया के हमले पर शेखावत ने कहा कि एसीपी पर जानलेवा हमला बताता है कि बजरी माफिया को पुलिस अपने सामने कमजोर लगती है। उसे पुलिस से डर लगना चाहिए, उल्टे वो पुलिस को दहशत में डालना चाहता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे बल के साथ हफ्तेभर ताबड़तोड़ कार्रवाई होने दीजिए, बजरी माफिया वाले खुद थाने आकर गिरफ्तारी देंगे। परेशानी है कि सरकार सेट है। आदेश कहां से आएगा?
-भारत एक्सप्रेस