
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जन्मदिन एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. जेल में बंद होने के बावजूद उसके गुर्गों और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उसे बधाई देने की होड़ मचा दी. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में सक्रिय इस गैंग के सदस्यों ने पोस्टर और वीडियो शेयर कर लॉरेंस बिश्नोई को ‘शेर’ और ‘रॉबिनहुड’ बताया.
जेल में बंद, लेकिन नेटवर्क सक्रिय
लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच बंद है, लेकिन इसके बावजूद उसका गैंग पूरी तरह सक्रिय है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट और वीडियो यह साबित करते हैं कि उसके गुर्गे लगातार उसके निर्देशों पर काम कर रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
लॉरेंस बिश्नोई का नाम कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं और फिरौती मांगने के मामलों से जुड़ा रहा है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं कि आखिरकार उसके गुर्गे जेल में बंद होने के बावजूद कैसे उसकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
गैंगस्टर की बढ़ती फैन फॉलोइंग
चौंकाने वाली बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में कई युवा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. बिश्नोई समुदाय के कुछ लोग उसे हीरो की तरह पेश कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत के सबसे खतरनाक अपराधियों में से एक मानती हैं.
पंजाब और हरियाणा के कई संगठनों ने सरकार से मांग की है कि जेल में बंद गैंगस्टरों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही है कि कैसे जेल में बंद गैंगस्टर की गतिविधियां बाहरी दुनिया तक पहुंच रही हैं.
लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल में बंद है, लेकिन उसकी गैंग लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि ऐसे अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाए, ताकि अपराध की दुनिया में उसकी पकड़ कमजोर हो सके. क्या लॉरेंस बिश्नोई का गैंग खत्म होगा या उसका खौफ यूं ही बना रहेगा? यह आने वाले समय में साफ होगा.
ये भी पढ़ें: Budget Session: संसद में आज जमकर होगा हंगामा, नया इनकम टैक्स बिल और Waqf Board पर जेपीसी की रिपोर्ट होगी पेश
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.