Bharat Express

संजीव माहेश्वरी जीवा की पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, खुद की जान को बताया खतरा, गिरफ्तारी रोकने की मांग

लखनऊ सिविल कोर्ट में 7 जून को मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग की है.

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)

लखनऊ सिविल कोर्ट में 7 जून को मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके पति की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई और अब उनकी जान को खतरा है. इसके साथ ही पायल माहेश्वरी ने मांग की है कि उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जाए, नहीं तो पति की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.

सिविल कोर्ट में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की बीते बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे वकील के भेष में आए थे. जिन्होंने कोर्ट रूम में पहुंचकर जीवा की हत्या कर दी. पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों का कहना है कि हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए इसमें सिर्फ विजय यादव ही नहीं शामिल था. बल्कि इसके अलावा और भी शूटर थे. जो जीवा की हत्या करने के लिए प्लान बी तैयार किया था. आरोपी विजय यादव जौनपुर जिले का रहने वाला है. फिलहाल सीएम योगी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो इस हत्याकांड मामले की जांच करेगी. एसआईटी को एक हफ्ते में रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- संजीव माहेश्वरी जीवा को मारने के लिए तैयार था प्लान B, विजय नाकामयाब होता तो दूसरे शूटर मार देते गोली !

सूत्रों का दावा है कि अगर विजय मारने में नाकामयाब होता और संजीव भागने की कोशिश करता तो उसे दूसरे शूटर गोली मार देते. वहीं गोली मारने के बाद विजय ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वकीलों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई भी की. जिसमें विजय यादव घायल हो गया. बाद में उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अब इस घटना को लेकर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. अखिलेश यादव ने वारदात के तुरंत बाद बयान देते हुए कहा कि, अगर हम कुछ बोलेंगे तो लोग कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया. दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले की जांच कराए जाने के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read