
अदाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अदाणी ने पत्नी के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई है. गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ अजमेर दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही देश की खुशहाली की दुआ मांगी.
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की. उनके साथ उनकी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी भी मौजूद थीं. दंपति ने दरगाह पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही देश की खुशहाली की दुआ मांगी.
Rajasthan | Haji Syed Salman Chishty Welcomed Adani Group Chairperson Gautam Adani and Rajesh Adani with family at Dargah Ajmer Sharif; conferred Global Peace Award upon Gautam Adani pic.twitter.com/DR2AVpRPrQ
— ANI (@ANI) February 15, 2025
दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने गौतम अदाणी और उनकी पत्नी का स्वागत किया. साथ ही सिर पर साफा पहनाकर उन्हें दरगाह तक ले गए. इस दौरान उन्होंने हाथों में फूलों की टोकरी ली हुई थी. सलमान चिश्ती ने उन्हें जियारत करवाई और तबररूक भी भेंट किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.