बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल के साथ गौतम अदाणी (फोटो- @gautam_adani)
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) की ओर से बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल (Bombardier CEO Eric Martel) के साथ एविएशन सेक्टर में परिवर्तनकारी साझेदारियों पर उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा की गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को गौतम अदाणी ने जानकारी दी कि इसका उद्देश्य एक आत्मनिर्भर और मजबूत भारत बनाने के लिए बेहतर तालमेल करना है.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, “भारत के एविएशन सेक्टर की ग्रोथ को आगे बढ़ाने के लिए बॉम्बार्डियर के सीईओ एरिक मार्टेल के साथ एयरक्राफ्ट सर्विसेज, एमआरओ और डिफेंस में परिवर्तनकारी साझेदारियों पर चर्चा की गई. हम साझेदारी का उपयोग कर भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकते हैं.”
Powering India’s aviation growth! Had a great discussion with @Bombardier CEO Éric Martel on transformative partnerships in Aircraft Services, MRO and Defence. Together, we are harnessing synergies for a stronger, self-reliant India. @AdaniOnline #AatmanirbharBharat… pic.twitter.com/i7db81MuLu
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 24, 2024
अदाणी ग्रुप ने अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) की स्थापना 2019 में की थी और यह अदाणी एंटरप्राइजेज के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी है. एएएचएल के पास एविएशन सेक्टर में एक बड़ा पोर्टफोलियो है. मौजूदा समय में कंपनी के पास मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, मेंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े एयरपोर्ट्स हैं.
दिसंबर 2024 से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) भी एएएचएल के पोर्टफोलियो में जुड़ जाएगा. वर्तमान में एएएचएल देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. यह कंपनी देश के कुल पैसेंजर फुटफॉल का 25 प्रतिशत और एयरकार्गो ट्रैफिक का 33 प्रतिशत संभालती है.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) पर 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में एयरफोर्स की ओर से रनवे पर फाइटर जेट की लैंडिंग का ट्रायल किया जाएगा. एनएमआईए पर ऑपरेशन दो चरणों में शुरू होंगे. इस एयरपोर्ट में सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. यह एयरपोर्ट अटल सेतु और मेट्रो रेल से जुड़ा होगा. इसकी लागत करीब 16,700 करोड़ रुपये है.
-भारत एक्सप्रेस