फोटो-सोशल मीडिया
Gayatri Prajapati News: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा (समाजवादी पार्टी) के नेता गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के 10 से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. लखनऊ, अमेठी के साथ ही मुंबई के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर टीम ने रेड मारी है. बता दें कि बीती 16 जनवरी को भी छापेमारी की गई थी, तब जांच एजेंसी ने उनके ठिकानों से को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के तमाम सबूत मिले थे. इसी को लेकर आगे की कार्रवाई के तहत ये छापामारी की गई है और टीम तमाम दस्तावेज खंगाल रही है.
अमेठी में स्थित पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात हैं और छापेमारी के दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. खबर सामने आ रही है कि, पत्नी महाराजी देवी (Maharaji Devi) और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति (Anurag Prajapati) भी घर के अंदर ही है. इसी के साथ ही अमेठी के आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की ये छापेमारी चल रही है. इसी के साथ ही लखनऊ में एक महिला के घर पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, अमेठी के इस घर के अलावा गायत्री प्रजापति के करीबी के यहां भी ईडी की छापेमारी हुई है.
पुलिस अधिकारी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
गायत्री प्रजापति के जिल महिला करीबी के घर में छापामारी की जा रही है, पहले उसका विवाद एक पुलिस अधिकारी से हो चुका है. अधिकारी ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. खबर सामने आ रही है कि महिला के नाम पर सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है. इससे पहले ईडी की टीम ने 16 जनवरी को गायत्री के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 15 करोड़ के प्रॉपर्टी से जुड़ी कई जानकारियों को भी खंगाला गया था. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही उन प्रॉपर्टी से जुड़े तमाम दस्तावेजों को खंगालने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA Act) के तहत उसे औपचारिक तौर पर कुर्क भी कर सकती है .
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.