फोटो-सोशल मीडिया
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक स्कूल में एक छात्र को टीचर ने इसलिए क्लास से बाहर जाने का आदेश दे दिया, क्योंकि वह तिलक लगाए था. उदास छात्र जब घर पहुंचा तो स्कूल से वापस आने का कारण जानकर उसके घर वाले आक्रोशित हो उठे. इसके बाद इस मामले में आहत छात्र के मामा ने हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी दी. इस पर जब हिंदू संगठन के लोग स्कूल पहुंचे तो प्रबंधन ने माफी मांग ली है.
ये पूरा प्रकरण गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में स्थित ब्लूम पब्लिक स्कूल से सामने आया है. खबरों के मुताबिक यहां पर कई बार इस तरह का मामला सामने आ चुका है. यहां पर विजयनगर में रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसका भांजा स्कूल में तिलक लगाकर जाता था. स्कूल में तिलक लगा कर आने पर उसको स्कूल की एक टीचर हमेशा डांटती थीं, और उसे कई बार सजा भी दे चुकी हैं. इस बार तो हद ही पार कर दी. मंगलवार को छात्र को स्कूल से तिलक लगाने के कारण घर वापस भेज दिया. बता दें कि गाजियाबाद में इससे पहले भी एक स्कूल में तिलक लगाकर पहुंचने पर छात्र को स्कूल से वापस भेज दिया गया था. तो वहीं इस ताजे मामले में छात्र का आरोप है कि कई दिनों से टीचर उसको तिलक लगाकर आने के कारण परेशान कर रहीं थीं. छात्र के परिजनों ने ये भी आरोप लगाते हुए बताया है कि इससे पहले भी छात्र को तिलक लगाकर स्कूल में जाने पर टीचर ने उसे कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया था और उसे सजा दी थी. इससे पहले भी हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद स्कूल ने माफी मांग ली थी, लेकिन ये घटना बार-बार हो रही है.
नहीं है कोई पाबंदी
बच्चे के मामा ने बताया कि जब भी इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए तो स्कूल के एडमिनिस्ट्रेशन ने उनसे माफी मांग ली और परिवार व हिंदू संगठनों को कहा है कि स्कूल में धार्मिक आस्था पर कोई पाबंदी नहीं है. तो वहीं छात्र के मामा ने बताया कि कक्षा 9 में उनका भांजा पढ़ता है और रोजाना स्कूल में तिलक लगा कर जाता है. इसको लेकर टीचर उसे क्लास में कमेंट करती थी कई बार उसे क्लास से बाहर खड़ा करके प्रताड़ित भी कर चुकी हैं. हालांकि इस मामले में भी स्कूल प्रबंधन ने माफी मांग ली. इसी के साथ ही टीचर से भी सबके सामने माफी मंगवाई है. तो वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस बात का दावा किया है कि अब उनके भांजे की किसी धार्मिक आस्था से कोई नाराजगी और पाबंदी नहीं होगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.