आखिर Chhath Puja पर क्यों करते हैं बांस के सूप का इस्तेमाल, जानें इसका महत्व
Ghaziabad: पुलिस द्वारा तमाम एक्शन लिए जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से धर्मांतरण का खेल जारी है. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है. यहां पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. उस पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उसने बहलाया-फुसलाया था और भूत-प्रेत का डर दिखाया था. इस सम्बंध में महिला के बेटे ने पुलिस को पूरा बात बताई है और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद मौलवी मौलवी ने लोगों पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने को लेकर बात कुबूल की है. पुलिस इस मामले में आरोपी से और पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, अक्षय श्रीवास्तव नाम के युवक ने गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी थी और गिरफ्तार मौलवी के खिलाफ आपत्ति जाहिर करते हुए उसकी गतिविधियों को संदिग्ध बताया था और जानकारी दी थी कि, 2017 में उसकी मां, मीनू शारीरिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना कर रही थी. हालांकि इसको लेकर उनकी मां का इलाज भी चल रहा था लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने उनकी मां को एक मौलवी से मिलने की सलाह दी. इस पर उनकी मां ने सरफराज नाम के मौलवी से मुलाकात की. अक्षय ने पुलिस को बताया कि, सरफराज से मिलने के बाद ही मां का व्यवहार बदल गया था और उन्होंने अपने घर में सभी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटा दी थी और पूरे परिवार को इस्लाम धर्म को अपनाने के लिए दबाव बनाने लगी थीं. वह लगातार इसका प्रयास कर रही थी. इसी के बाद अक्षय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मौलवी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: “मुलायम सिंह यादव इस वजह से नहीं बन पाए थे पीएम”, रामगोपाल यादव ने बताया उस दिन क्या हुआ था
नंदग्राम एसीपी रवि कुमार सिंह ने मामले को लेकर मीडिया को जानकारी दी और बताया कि मामला दर्ज करने के बाद से ही पुलिस लगातार मौलवी सरफराज की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. इसी दौरा उसे मोरटी गांव तिराहा से पास से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सरफराज ने पुलिस को बताया कि वह इलाके में पिछले आठ साल से झाड़-फूंक का काम कर रहा है और भूत-प्रेत का डर दिखाकर बीमार लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करता है. गुनाह कुबूल करने के बाद सरफराज पर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध अधिनियम और ड्रग्स और जादुई उपचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…
Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…
Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को लेकर भूमि विवाद…
Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…
Rahu Nakshatra Parivartan: राहु 10 नवंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है.…