Bharat Express

Ghaziabad: कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया तो महिला ने बुजुर्ग की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

बुजुर्ग रूपनारायण ने बताया कि, सोसाइटी में कुत्तों का इस कदर आतंक व्याप्त है कि वह आए दिन बच्चों व राहगीरों को काटते रहते हैं.

वीडियो ग्रैब (ANI)

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने बुजुर्ग पर सिर्फ इसलिए डंडे से हमला बोल दिया क्योंकि उन्होंने सड़क पर घूमने वाले आवार कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया था. ये मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसायटी से सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बुजुर्ग को डंडे से पीटती हुई नजर आ रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में एक महिला सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को खाना खिला रही थी. इसी दौरान 78 साल के एक बुजुर्ग ने कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया तो महिला ने उनके ऊपर डंडे बरसा दिए. इस पर लोगों ने बीच-बचाव कर बुजुर्ग की जान बचाई. इस मामले में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिमरन नाम की महिला पंचशील सोसाइटी में कुत्तों का खाना खिला रही थी. इस दौरान सोसाइटी के ही रूपनारायण मेहरा ने इसका विरोध किया और कु्त्तों को खाना खिलाने के मना किया तो सिमरन ने उन पर डंडे से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक मिनट एक सेकेंड का है, जिसमें महिला बुजुर्ग को डंडे से मारती हुई दिख रही है. इस मामले में एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि इस मामले में बुजुर्ग रूपनारायण की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें– UP News: आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई की जमानत पर आज होगी सुनवाई

कुत्ते बच्चों पर करते हैं हमला

बुजुर्ग रूपनारायण ने मीडिया को बताया कि सोसाइटी में कुत्तों का इस कदर आतंक है कि वह आए दिन बच्चों व राहगीरों को काटते रहते हैं और ये घटनाएं दिन पर दिन बढ़ ही रही हैं. इस पर उन्होंने महिला को कुत्तो को खाना खिलाने से मना नहीं किया था बल्कि ये कहा था कि, कहीं और ले जाकर कुत्तों को खाना खिलाएं. इसी के बाद महिला ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read