वीडियो ग्रैब (ANI)
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने बुजुर्ग पर सिर्फ इसलिए डंडे से हमला बोल दिया क्योंकि उन्होंने सड़क पर घूमने वाले आवार कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया था. ये मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसायटी से सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बुजुर्ग को डंडे से पीटती हुई नजर आ रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
After a viral video on social media shows a woman beating an elderly man with a stick in UP's Ghaziabad, ACP Saloni Agarwal says, "The video is from the Panchsheel society. In the video, a 79-year-old man is being assaulted by a woman…The investigation is on and relevant action… pic.twitter.com/Iv8UMP5k7Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में एक महिला सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को खाना खिला रही थी. इसी दौरान 78 साल के एक बुजुर्ग ने कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया तो महिला ने उनके ऊपर डंडे बरसा दिए. इस पर लोगों ने बीच-बचाव कर बुजुर्ग की जान बचाई. इस मामले में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिमरन नाम की महिला पंचशील सोसाइटी में कुत्तों का खाना खिला रही थी. इस दौरान सोसाइटी के ही रूपनारायण मेहरा ने इसका विरोध किया और कु्त्तों को खाना खिलाने के मना किया तो सिमरन ने उन पर डंडे से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक मिनट एक सेकेंड का है, जिसमें महिला बुजुर्ग को डंडे से मारती हुई दिख रही है. इस मामले में एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि इस मामले में बुजुर्ग रूपनारायण की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें– UP News: आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई की जमानत पर आज होगी सुनवाई
कुत्ते बच्चों पर करते हैं हमला
बुजुर्ग रूपनारायण ने मीडिया को बताया कि सोसाइटी में कुत्तों का इस कदर आतंक है कि वह आए दिन बच्चों व राहगीरों को काटते रहते हैं और ये घटनाएं दिन पर दिन बढ़ ही रही हैं. इस पर उन्होंने महिला को कुत्तो को खाना खिलाने से मना नहीं किया था बल्कि ये कहा था कि, कहीं और ले जाकर कुत्तों को खाना खिलाएं. इसी के बाद महिला ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.