Bharat Express

UP Politics: “ओम प्रकाश राजभर दगे कारतूस हैं”, घोसी उपचुनाव के नतीजों के बाद सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

Ghosi By-Election Result: सपा कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें सुभासपा प्रमुख की फोटो लगी है और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव ने सभी दलों को सावधान करते हुए उन पर निशाना साधा है.

सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

Ghosi by-Election : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से घोसी सीट पर उपचुनाव में जीत का सेहरा सपा के प्रत्याशी के सिर पर सजा है. ऐसे में सपा खेमे के लोग इस कदर उत्साहित हैं कि सपा का साथ छोड़कर भाजपा खेमे में शामिल होने वाले सुभासपा प्रमुख के खिलाफ जमकर बयान दिए जा रहे हैं. इसी बयानबाजी के बीच एक पोस्टर को लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है जो कि सपा कार्यालय के बाहर लगा हुआ है. इस पोस्टर पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को ‘दगा कारतूस’ बताया गया है.

सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा है उस पर लिखा है, ” सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं” इस होर्डिंग में राजभर की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह ने ये तस्वीर लगवाई है. घोसी उपचुनाव के नतीजे आने के बाद गाजीपुर के जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने भी ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधा है और ओपी राजभर को राजनीति का ‘विषकन्या’ करार दिया है.

साथ ही उन्होंने राजभर की कसम खाने वाली हरकत पर भी निशाना साधा है और कहा है, “उनको ये भी समझ में नहीं आता है कि कहां कब क्या बोलना चाहिए. कभी मां की कसम खाएंगे, कभी किसी की कसम खाएंगे.”

ये भी पढ़ें- Ghosi Bypolls Result 2023: मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान, क्या पहले ही हार का हो गया था अंदेशा?

बता दें कि घोसी उपचुनाव से पहले ओपी राजभर सपा का साथ छोड़कर मंत्री बनने का सपना सजाए हुए भाजपा खेमे में शामिल हो गए थे. वहीं भाजपा ने भी उनको घोसी उपचुनाव जिताने का बड़ा टास्क दे दिया था. घोसी मे ओम प्रकाश राजभर की अच्छी पकड़ मानी जाती है और नोनिया, चौहान वोटरों की बदौलत घोसी में जीत का सपना भाजपा देख रही थी, लेकिन राजभर के वोटर बिखर गए औऱ ओम प्रकाश राजभर भाजपा के इस टेस्ट में फेल हो गए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read